अपर जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित परिवारो को राहत राशि वितरण की समीक्षा की
खटीमा: जिलाधिकारी उदय राज सिंह के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी ने तहसील खटीमा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत राशि वितरण की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि दिनांक 11 जुलाई 2024 को 1300 परिवारों को एवं 12 जुलाई 2024 को 3000 परिवारों को कुल 4300 परिवारों को प्रति परिवार को 5 हजार रुपये की राहत राशि, कुल 2 करोड़ 15 लाख रुपये वितरित किए जा चुके हैं। तीन मृतकों के परिवार को प्रति परिवार को 4लाख रुपये के हिसाब से 12 लाख रुपये दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि तहसील खटीमा को दिनांक 11 जुलाई 2024 को 1 करोड़ 70 लाख आपदा से राहत एवं बचाव कार्य हेतु प्राप्त हुए थे एवं आज 2 करोड़ प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि तहसील खटीमा के अंतर्गत आपदा प्रभावित परिवारों को अहैतुक राहत राशि वितरण हेतु 10 टीमें बनाई गई है जिसमें से 5 टीमें शहरी एवं 5 टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य कर रही हैं।
इस दौरान उपजिलाधिकारी रविन्द्र बिष्ट, तहसीलदार खटीमा, अधिशासी अधिकारी खटीमा आदि उपस्थित थे।