वाराणसी के फर्स्ट टाइम वोटर्स को पीएम मोदी ने लिखी चिट्ठी, 31,538 वोटर्स से की यह अपील
नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 1 जून को सातवें और आखिरी चरण में मतदान किए जाएंगे. गुरुवार (30 मई) को चुनाव प्रचार करने की आखिरी तारीख है, शाम 5 बजे से ही आचार सहिंता को लागू कर दिया जाएगा जिसके बाद 76 दिन से चल रहा चुनाव प्रचार थम जाएगा. 4 जून को लोकसभा चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे. सातवें चरण की वोटिंग में 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होगा. इन चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार वोट देने वाले वोटर्स के लिए चिट्ठी लिखी है . ये चिट्ठी उन लोगों के लिए लिखी गई है जो वाराणसी लोकसभा सीट से अपना पहला वोट देंगे.
इस बार वाराणसी लोकसभा सीट पर करीब 31,538 फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चिट्ठी में फर्स्ट टाइम वोटर्स को लिखा है, ‘आपके लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लेने का ये अवसर एक सौभाग्य है जो राष्ट्र के निर्माण में आपकी भागीदारी को तय करेगा. लोकतंत्र न केवल शासन का एक रूप है बल्कि हमारी स्वतंत्रता की आधारशिला भी है.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फर्स्ट टाइम वोटर्स के लिए लिखा ‘आप 2024 के इन चुनावों में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं. देश के लोकतंत्र में भाग लेने का ये अवसर बहुत ही सौभाग्यशाली है जो राष्ट्र निर्माण में आपकी भागीदारी का गवाह बनेगा. लोकतंत्र न केवल शासन का एक रूप है, बल्कि हमारी स्वतंत्रता की आधारशिला भी है. आप इस बात के साक्षी हैं कि पिछले 20 साल में वाराणसी ने किस तरह विकास की नई उचाईयों को छुआ है.’
देश में चुनाव के सातवें चरण को लेकर 1 जून को मतदान किए जाएंगे. इनमें 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 57 संसदीय सीटों पर मतदान किए जाएंगे. इनमें शामिल हैं बिहार की 8 सीटें, उत्तर प्रदेश और पंजाब की 13-13 सीटें, पश्चिम बंगाल की 9 सीटें, झारखंड की 3 सीटें ओडिशा की 6 सीटें, हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की 1 सीट. सातवें चरण में कुल 904 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला तय किया जाएगा.