कांग्रेसियों ने बेरिया तिराहे पर फूँका बिजली विभाग का पुतला
बाजपुर:अघोषित बिजली कटौती किये जाने व लो वोल्टेज आने से गुस्साये कांग्रेसियों ने पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पं. जितेन्द्र शर्मा की अगुवाई में बेरिया तिराहे पर बिजली विभाग का पुतला फूँका। कांग्रेसियों ने बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी को सौंपा।
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पं. जितेन्द्र शर्मा ‘सोनू’ ने कहा कि जल्द अघोषित बिजली कटौती बंद व लो वोल्टेज की समस्या दूर न की गई तो बिजली दफ्तर में तालाबंदी की जाएगी। इस मौके पर राजकुमार, सत्यवान गर्ग, लियाकत अली, महेश कुमार ‘आशू’, सादक हुसैन, साबिर हुसैन, जैदी खान, तनवीर खां ‘गुड्डू’, रेशम यादव, आदित्य चानना, उस्मान अली, बब्बू सैफी, जावेद वारसी, हरपाल यादव, बहादुर भण्डारी आदि थे l