राशिफल

आज का राशिफल

मेष
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। भाई-बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा। आप अपने भविष्य को लेकर यदि कोई प्लानिंग करेंगे, तो उसमें आपको माता-पिता से राय लेने की आवश्यकता है। आप किसी से किए हुए वादे को पूरा करने में जुटे रहेंगे। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आप किसी काम को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं।
वृषभ 
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। निर्णय लेने की क्षमता का आपके ऊपर प्रभाव पड़ेगा। कार्यक्षेत्र में भी आप कुछ निर्णय लेकर लोगों को आश्चर्यचकित कर सकते हैं। यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो उसके मिलने की संभावना है। आप अपने जीवनसाथी के लिए कुछ कपड़े और गहने की खरीदारी कर सकते हैं। आपकी संतान को कोई शारीरिक कष्ट होने की संभावना है। यदि ऐसा हो, तो आप उसे नजरअंदाज ना करें।
मिथुन 
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनें से भरा रहने वाला होगा। आपको काम अधिक रहने के कारण काम करने में मन नहीं लगेगा। आपको अपने कामों को लेकर सोच विचार करना पड़ सकता है। आपको किसी पारिवारिक मामले को धैर्य रखकर सुलझाने की आवश्यकता है, नहीं तो इससे मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको अपनी कामों को लेकर योजना बनाने की आवश्यकता है। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।
कर्क 
आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान दिलाने वाला रहेगा। आप अपने घर की मरम्मत आदि की योजना बना सकते हैं। आप जीवनसाथी से चल रही अनबन को दूर करने के लिए उन्हें कहीं घूमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। आपको ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा, जिससे आप कोई गुप्त जानकारी शेयर ना करें। आपके कामों में यदि कोई गलती हुई थी, तो उससे पर्दा उठ सकता है। आपको किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचना होगा। आप अच्छे भोजन का आनंद लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *