ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है जिला पंचायत-किशन चौधरी
मथुरा(सतीश मुखिया )- ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास को प्राथमिकता देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने शनिवार को अहमल की नगरिया गांव को 33 लाख रुपये की लागत से बनने वाले विकास कार्यों की सौगात दी। पंचायत निधि से दो सीसी सड़कों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया, जिससे ग्रामीणों के लिए आवागमन सुगम हो सकेगा।इस अवसर पर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने उनका पारंपरिक पगड़ी और चांदी का मुकुट पहनाकर भव्य स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में अनेक गणमान्य लोग एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।श्री चौधरी ने अपने संबोधन में कहा, “जिला पंचायत ग्रामीण अंचलों के सतत विकास के लिए पूरी तरह समर्पित और संकल्पित है। हम संपर्क मार्गों के पुनर्निर्माण के साथ आम जनता के जीवन को सरल बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। जिला पंचायत किसी भी विकास प्रस्ताव पर त्वरित कार्य करने को तैयार है, और विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है। केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार जनता के हितों को सर्वोपरि मानते हुए कार्य कर रही है।