चारधाम यात्रा पर आए गुजरात के यात्री की हार्ट अटैक से मौत
देहरादून : चारधाम यात्रा शुरू होते ही श्रद्धालु उत्तराखड पहुंचने लगे हैं। यात्रा के बीच गुजरात के एक यात्री की मौत की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि गांधीनगर गुजरात में रहने वाले 73 वर्षीय सूर्यकांत खामर की जानकीचट्टी से कुछ दूरी पर तबियत बिगड़, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए जानकीचट्टी स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करके परिजनों को शव सौंप दिया है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वह जानकी छुट्टी के पास अस्पताल में अपना चेकअप कराने और डॉक्टरों की सलाह के बाद ही यमुनोत्री धाम के लिए पैदल मार्ग यात्रा करें।