पशु पक्षी हमारे जीवन का प्रमुख अंग – सी पी पाठक
मथुरा(सतीश मुखिया)- आज नगर निगम मथुरा वृंदावन के श्री सी पी पाठक ,अपर नगर आयुक्त द्वारा कान्हा पशु आश्रय गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अपने अधिनस्थों को साफ सफाई ,गर्मी से बचाव हेतु विशेष निर्देश दिए। उन्होंने गौशाला में लगे कूलर पंखे, हरा-चारा, भूसा पानी आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा गौशाला प्रबंधक को कहां की पशु और पक्षी हमारे जीवन का प्रमुख अंग है ।इन लोगों के बिना हमारा जीवन असंभव है हम लोग भारत देश के लोग हैं और हम सब पशु पक्षियों से अथाह प्रेम करते हैं।
इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है और आप इस स्थल में स्थित पशुओं जिसमें गाय प्रमुख रूप से शामिल है उसका विशेष ध्यान रखें। हमारे धर्म में गाय विशेष महत्व है हम लोगों को इस भीषण गर्मी से इन सबको बचाना है और इन्हें जो भी सुविधा चाहिए इन लोगों को उपलब्ध कराए।इन्हें समय से हरा चारा और पानी पिलाया जाए, जिससे कि यह अपने आप को इस मौसम से अपने आप को सुरक्षित रख सके।