BazpurUdham Singh Nagar

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने चीनी मिल अतिथि गृह में सिंचाई, लोनिवि व राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बाजपुर : बाढ़ की विभीषिका से बचाने को चल रहे प्रयासों के क्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री व गदरपुर विधायक अरविन्द पाण्डेय ने चीनी मिल अतिथि गृह में सिंचाई, लोनिवि व राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश । पाण्डेय ने सीएम द्वारा स्वीकृत 51 लाख की धनराशि से नमूना से लेकर एन.एच. 74 तक लेबड़ा नदी की पक्की लाईनिंग निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए।
साथ ही उन्होंने पानी निकासी के लिए रेलवे लाईन के नीचे बनी पुलियों को चौड़ा करने व पुलियों की संख्या बढ़ाये जाने वास्ते रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक करने हेतु एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी को निर्देशित किया। पाण्डेय ने कहा कि प्रथम फेज के तहत पोकलैन मशीन द्वारा लेबड़ा नदी की तलीझाड़ सफाई एवं चौड़ीकरण का कार्य प्रारम्भ हो गया है।  लोनिवि द्वारा बेरिया रोड व चकरपुर में स्थित लेबड़ा नदी के पुलों के स्पानों को 15 मीटर चौड़े करने हेतु एस्टीमेट शासन को भेजे गये हैं। आचार संहिता हटते ही उन्हें स्वीकृत करवाकर कार्य प्रारम्भ करवा दिया जाएगा। पाण्डेय ने अधिकारियों को दो टूक कहा कि बाजपुर को बाढ़ से बचाने को किये जा रहे प्रयासों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। चकरपुर अण्डरपास में होने वाले जलभराव से निजात दिलाने हेतु आटो वाटर पम्प लगाने वास्ते लोनिवि के अधिशासी अभियंता अरूण कुमार को लगाने के लिए निर्देशित किया गया है तथा चकरपुर में हो रही पेयजल समस्या के निदान हेतु जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस मौके  पुलिस क्षेत्राधिकारी अन्नराम आर्य, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, अधिशासी अभियंता सिंचाई दीक्षांत गुप्ता, एसडीओ सिंचाई गौरव पाठक, एई लोनिवि जितेन्द्र कुमार, एएई राजेश पंतोला, आर.एस.मेहरा, राजस्व निरीक्षक सुनीति पाल, लेखपाल आशीष चौहान, सर्वजीत बाजवा आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *