उत्तर प्रदेश।नई दिल्ली

भाषण के बीच सिर पर पानी की बोतल उड़ेलकर बोले राहुल गांधी- ‘काफी गर्मी है…’

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के प्रचार में जुटे हुए हैं. चिलचिलाती गर्मी में कांग्रेस नेता धुंआधार रैलियां कर रहे हैं. मंगलवार को राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाषण के बीच में ही बोतल से अपने सिर पर पानी डाला.

राहुल गांधी ने पानी डालते हुए कहा, ‘गर्मी काफी है.’ कांग्रेस ने एक्स पर राहुल गांधी का ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, तापमान बढ़ रहा है. INDIA की सरकार आ रही है.’

रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं हिंदुस्तान के लोगों से कहना चाहता हूं- INDIA गठबंधन संविधान की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा देगा, लेकिन इसे खत्म नहीं होने देगा.’

बीजेपी की हार का दावा करते हुए कांग्रेस नेता बोले, ‘4 जून के बाद गुडबाय बीजेपी, गुडबाय नरेंद्र मोदी, टाटा. 7 दिन बस और बचे हैं, जनता को ठगने वाले नकली फकीर के पास. INDIA को वोट मिल रहे हैं- खटाखट खटाखट. भाजपा से देश को मुक्ति मिलेगी, देश के सच्चे अच्छे दिन आने वाले हैं- फटाफट फटाफट.

पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी कहते हैं- मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं, मुझे परमात्मा ने भेजा है. परमात्मा ने इनको अडानी-अंबानी की मदद के लिए भेजा है, लेकिन किसान, मजदूर, गरीब की मदद करने के लिए नहीं भेजा. परमात्मा ने अगर इन्हें सच में भेजा होता तो वे कहते- देश के सबसे कमजोर लोगों की मदद करो.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *