उधम सिंह नगरबाजपुर

मुख्यमार्ग रामराज रोड व बेरिया रोड को जाम मुक्त करवाया जायें

बाजपुर : भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री गोल्डी सूरी ने वरिष्ठ भाजपा नेता स. मेजर सिंह संधू के साथ कोतवाल नरेश चौहान से भेंटवार्ता कर बाजपुर के मुख्यमार्ग, रामराज रोड व बेरिया रोड को जाम मुक्त करवाने की माँग की। उन्होंने कहा कि बाजपुर के मुख्यमार्ग, भगत सिंह चौक व बेरिया तिराहे पर लगने वाला जाम
क्षेत्रवासियों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। जिससे बाजपुर के व्यापार पर भी काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
त्यौहारी सीजन व अनाज मंडी में धान की आवक को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमार्ग, रामराज रोड व बेरिया रोड को जाम मुक्त किया जाना नितांत आवश्यक है। उन्होंने मुख्यमार्ग पर भगत सिंह चौक से आदर्श कन्या इंटर काॅलेज तक, रामराज रोड पर भगत सिंह चौक से तीन मंदिर तक, बेरिया रोड पर सरदार रेडियोज तक मार्ग को अवरूध्द कर खड़े होने वाले ठेलों व ई-रिक्शा को खड़ा न होने देने, रामराज रोड स्थित मण्डी गेट पर फल विक्रेताओं द्वारा सड़क पर फैलाये जाने वाले सामान को हटवाकर नाले के पीछे करवाये जाने, मुख्यमार्ग, रामराज रोड  व बेरिया रोड पर लगने वाले फास्टफूड व अन्य ठेलों को नाले के पीछे लगवाये जाने की माँग की।
कोतवाल नरेश चौहान ने भाजपा नेताओं को पूर्ण रूप से आश्वस्त करते हुए कहा कि आज से ही अतिक्रमणकारियों के विरूध्द अभियान चलाया जायेगा। किसी भी कीमत पर मार्गों को अवरूध्द नहीं होने दिया जाएगा। भगत सिंह चौक पर देर रात तक खुलने वाली दुकानों के विरूध्द भी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिस पर कोतवाल नरेश चौहान ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए बेरिया रोड स्थित एवं रामराज रोड से अतिक्रमण हटवाना प्रारंभ कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *