मेडिकल स्टोर पर स्वास्थ्य विभाग का औचक निरीक्षण
रामनगर:स्वास्थ्य विभाग के औचक निरीक्षण के दौरान दो मेडिकल स्टोरों में गंभीर अनियमितताएं मिली हैं। लोगों के जीवन से खिलवाड़ करते हुए मेडिकल स्टोर संचालक एक्सपायरी डेट की दवाएं बेचते मिले। विभाग ने लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति के साथ ही दोनों दुकानें सीज कर दी हैं। अन्य मामले में एक मेडिकल स्टोर स्वामी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि दोनों ही दुकानों में एक्सपायरी डेट की दवाएं बिक रही थीं। यहां क्रय-विक्रय का हिसाब भी ठीक नहीं था। दवाओं के रखरखाव में भी गंभीर अनियमितताएं मिलीं। उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोरों का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति करते हुए दोनों दुकानों को सीज कर दिया गया है। दूसरी ओर नेशनल मेडिकल स्टोर को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।