हिमाचल सरकार ने खरीफ फसल के लिए 9.70 लाख टन उत्पादन का लक्ष्य रखा
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के कृषि विभाग ने इस सत्र में खरीफ फसल उत्पादन का लक्ष्य लगभग 9.70 लाख टन रखा है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा, “कृषि विभाग ने खरीफ सत्र में 368 लाख हेक्टेयर खेती योग्य भूमि पर मक्का, धान, रागी, दलहन व अन्य खाद्यान्नों की बुवाई का लक्ष्य रखा है।” उन्होंने कहा कि खरीफ सत्र में मक्का की बुवाई का लक्ष्य सबसे ज्यादा 272 लाख हेक्टेयर रखा गया है।
इसी तरह धान की बुवाई 73 हजार हेक्टेयर, दलहन की बुवाई 18 हजार हेक्टेयर और रागी जैसे खाद्यान्नों की बुवाई 12,700 हेक्टेयर में होनी है। इसके अलावा 87 हजार हेक्टेयर में सब्जियां और तीन हजार हेक्टेयर में अदरक की खेती का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन 19 जून तक समय पर बारिश नहीं होने से प्रदेश में बुवाई धीमी रही है। हिमाचल में अधिकांश खेती बारिश पर निर्भर है लेकिन हर साल खरीफ सत्र में कृषि विभाग द्वारा खाद्यान्न और सब्जियों के उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया जाता है। इस बार विभाग ने खरीफ सत्र में 9.70 लाख टन खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य रखा है।