हल्द्वानी

शिक्षा पद्धति को छात्रों तक पहुचाने का बीड़ा हल्द्वानी के सिंथिया स्कूल ने उठाया

हल्द्वानी। जापान के स्कूलों द्वारा अपनायी जा रही शिक्षा पद्धति को छात्रों तक पहुचाने का बीड़ा हल्द्वानी के सिंथिया स्कूल ने उठाया है। बच्चे अपने विषय में बेहतर कामयाबी हासिल कर सकें, इसके लिए सिंथिया स्कूल हल्दानी ने एक कदम आगे बढाया है। इसी क्रम मे छात्रों को रोचक विधियों से गणित, विज्ञान व अंग्रेजी जैसे विषयों को पढाने के उद्देश्य से सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी तथा शिक्षा पद्धति को समर्पित जापानी कंपनी बेनेसे इंडिया प्रा लिमिडेट ने मिलकर काम करने के उद्देश्य से आज स्कूल में छात्रों तथा शिक्षकों के लिए जापानी शिक्षण पद्धति को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य प्रवीन्द्र कुमार रौतेला ने कंपनी के प्रतिनिधि का स्वागत करते हुए बताया कि सिंथिया स्कूल हमेशा ही छात्रों के अध्ययन को अधिक सुगम व तनाव मुक्त रकने के उद्देश्य से नए प्रयोग करते रहता है जिसके क्रम में ही इस कार्यशाला को आयोजित किया जा रहा है। कार्यशाला के दौराक छात्रों को जापान में गणित व विज्ञान विषयों को पढ़ाने के लिए अधिसंख्य स्कूलों द्वारा प्रयोग में लायी जा रही तकनीक व विधियों के बारे में जानकारी दीगयी और किस प्रकार छात्र विषय पर अपनी पकड़ अधिक मजबूत बना पाएंगे। इस बात को लेकर विचार विमर्श के अलावा छात्रों ने कंपनी के अधिकारियों से अपने प्रश्नों का समाधान भी खोजने का प्रयास किया. कार्यशाला का संचालन करते हुए अकेडमिक कोर्डिनेटर बीबी जोशी ने बेनेसे इंडिया के बारे में जानकारी छात्रों व शिक्षकों के साथ साझा की। बेनेसे इंडिया के प्रतिनिधि निशांत लाकरा ने छात्रों को विज्ञान व गणित जैसे विषयों के अध्ययन में आने वाली सामान्य परेशानियों के बारे में बताने के साथ साथ उनको आत्मनिरीक्षण करने के महत्व के बारे में बताया। कार्यशाला के दौरान उन्होंने छात्रों को अपनी रुचियों, कमियों और मजबूत विन्दुओं को पहचानने का तरीका बताते हुए उन्हें अपने विषय अध्य्यन से जोड़ने की जरूरत बतायी। इसके साथ ही शिक्षको को उक्त विषयों को पढ़ाने के लिए अपनी शिक्षण पद्धति में किस प्रकार जरुरी परिवर्तन करने होंगे या उनकी बदली हुई भूमिका किस प्रकार की होगी, इस विषय को लेकर भी विशेष तौर पर विचार किया गया। इस दौरान अकेडमिक कोर्डिनेटर बी बी जोशी, एस सी मिश्रा, महेश जोशी, बेनेसे की स्कूल कोर्डिनेटर शीला बिष्ट, अपूर्वा दुर्गापाल, दीपिका जोशी, के सी पन्त, रीना कार्की, भुवन मेलकानी, ऋचा कर्नाटक, मंजू जोशी समेत तमाम शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *